गारिबेन १९७९ ऐनिमे और २००५ ऐनिमे में एक गौण पात्र है जो सिर्फ एपिसोड 'द देकिसुगी केस' के दोनों संस्करणों में आया था।
कहानी[]
गारिबेन के अंक हमेशा देकिसुगी से कम आते थे। इससे परेशान होकर वह देकिसुगी को हर रात कॉल करके डराने लगता है, ताकि वह अच्छे अंक न ला पाए। डोरेमोन और नोबिता उसका पता लगाने में देकिसुगी की मदद करते हैं, पर जब उसके पकड़े जाने पर वह तीनों से माफ़ी माँगता है, देकिसुगी उसे स्वीकार करता है।
सामान्य ज्ञान[]
- गारिबेन का मतलब है "पढ़ाकू" या फिर 'कोई ऐसा जो किसी चीज़ पर बहुत ज़्यादा ज़ोर लगाता हो'।