Doraemon Wiki
Advertisement
Doraemon Wiki
Stub
सूचना
यह फिल्म भारत में प्रकाशित नहीं हुआ है। कोई भी अनुवादित यंत्र, पात्र या जगह का नाम आधिकारिक नहीं है, बल्कि बस एक औसत अनुवाद है।




डोरेमोन: द रिकार्ड्स ऑफ़ नोबिता, स्पेसब्लेज़र डोरेमोन फीचर फिल्म का दूसरा इन्सटॉलमेंट है। दैछोहेन डोरेमोन माँगा के इसी नाम के अध्याय पर आधारित यह फिल्म १४ मार्च, १९८१ को जापान में प्रकाशित हुआ था। इसका रीमेक डोरेमोन: नोबिता इन कोया कोया प्लेनेट २००९ में प्रकाशित हुआ था।

सार[]

एक दिन, नोबिता अपने कमरे के फर्श पर एक अंतरिक्ष-यान का द्वार पाता है। अंतरिक्ष-यान में वे ऐरीड ग्रह से एक लड़के रॉबल और चैमी, एक जीव से दोस्ती करते हैं। अपना बुलाए जाने के योग्य एक बेसबॉल मैदान के तलाश में वे ऐरिड ग्रह पहुँचते हैं, पर उन्हें गैलटाइट माइनिंग, एक कंपनी जो ग्रह पर कब्ज़ा करना चाहते हैं, उन्हें वहाँ से भगा देते हैं। कंपनी के उनके प्रति व्यवहार से नाराज़ हो कर उन्होंने वापस लड़ने का फैसला किया, और जल्द ही जान जाते हैं कि ग्रह की हलकी गुरुत्वाकर्षण उन्हें अतिरिक्त शक्तियाँ देती है। इन "अजीब धरतीवासियों" के सामने बिलकुल कमज़ोर पड़ने के बाद "गैलटाइट माइनिंग" अपने मुख्यालय से आखिरी चारे के रूप में किलरमैन को बुलाते हैं। पर किलरमैन की इच्छा धरतीवासियों को भगाने से भी डरावना है - वह ऐरीड ग्रह को गैलटाइट के छोटे-छोटे टुकड़ो में तबाह कर देना चाहता है। क्या नोबी उसे रोक पाएगा? डोरेमोंस लॉन्ग टेल्स की दूसरी कहानी!

प्लॉट[]

सात साल पहले, लोपिक और मोरिना उद्यान में खेल रहे थें। तब ही उन्होंने कोया कोया ग्रह पर आए एक भूकंप का अनुभव किया। भूकंप इतना ज़ोरदार था कि ग्रह तबाह हो गया। सबको एक विशाल अंतरिक्ष-यान की मदद से भागना पड़ा। बिजली के एक आकस्मिक झटके से यान में बिजली की कटौती हो गई। प्रोफेसर (जो मोरिना के पापा थें) ने यान को ठीक करना चाहा, पर एक और झटके के चलते वे किसी और आयाम में पहुँच गए। इस दौरान, नोबिता के दोस्त उसे कुछ अशिष्ट बेसबॉल खिलाड़ियों से गेंद लाने को कहते हैं। पर वे उसका पीछा कर उसे एक मैनहोल में गिरा देते हैं। जियान नोबिता से नाराज़ हो कर उसका पीछा करने लगता है और वह अपने आप को बचाने के लिए शिज़ुका के घर की तरफ दौड़ता है। पर जियान उसे पकड़ लेता है और उसकी पिटाई होती है। लोपिक और क्लैमि दुश्मन के जहाज़ से बच रहे होते हैं। जब नोबिता सो रहा होता है, वह ज़मीन को हिलते हुए महसूस करता है, मानो भूकंप आ रहा हो। एकान्तर ब्रम्हांड से चैमी नाम का एक खरगोश हथौड़े की मदद से दोनों आयामों के बीच का दरवाज़ा खोलता है। नोबिता डोरेमोन को जगाता है और किसी को फ्रिज से खाना निकालते हुए सुनता है। डोरेमोन और नोबिता चैमी को पकड़ लेते हैं। वह उन्हें अपने अंतरिक्ष यान का नोबिता के कमरे का फर्श का रास्ता दिखाता है। अंतरिक्ष-यान में जाने के बाद वे १२-साल के लोपिक से मिलते हैं और जल्द ही अच्छे दोस्त बन जाते हैं।

लोपिक उसे अपने दोस्त मोरिना से मिलवाता है, जो उन्हें अनदेखा करती रहती है। अगले मुलाकात में नोबिता अपने दोस्तों को अपने साथ ले जाता है और वे एक घास का मैदान में खेलते हैं। माइनिंग के लोग, जो सतह से क्रिस्टल लेना चाहते थें, उन पर हमला करते हैं और वे अपने-अपने आयामों में चले जाते हैं। अगले दिन, नोबिता की माँ उसे परीक्षा के पेपर छिपाने की लिए डाँटती है। नोबिता और डोरेमोन फिर से लोपिक से मिलना चाहते हैं पर डोरामि आकर डोरेमोन को उसके जांच के लिए ले जाती है। नोबिता कोया कोया ग्रह अकेले ही जाने की सोचता है। पर उसे एक और आयाम ने खींच लिया और वह कहीं और पहुँच गया। उसके पीछे एक डायनासोर पड़ जाता है, पर उसे डोरेमोन बचा लेता है। अगले मुलाकात में, कंपनी के लोग उन्हें भगाने लगते हैं पर दोनों ग्रहों में गुरुत्वाकर्षण के अंतर के चलते वे उन से आसानी से लड़ लेते हैं। वे कंपनी के लोगों को हरा देते हैं और उनके यान को नष्ट कर देते हैं। लोपिक पूरे शहर को नोबिता और डोरेमोन के कार्य की बात बताता है, पर कंपनी यान को ले जाती है, और इस कारण उनके पास कोई सबूत नहीं बचता। जब भी कंपनी लोगों को सताने की कोशिश करते हैं, नोबिता और डोरेमोन उन्हें बचा लेते हैं। इसी से लोग मानने लगे कि नोबिता और डोरेमोन काफ़ी ताकतवर हैं। जल्द ही, कंपनी का नेता नोबिता और डोरेमोन से मिलने आता है। उसने दोनों के लिए जाल भी बिछाया, पर खुशकिस्मती से, नोबिता और डोरेमोन उनके योजना को बर्बाद कर देते हैं। इसके बाद नेता खुद ही उनसे निपटना चाहा। वह मोरिना के पास गया ताकि वह यह जान सके कि नोबिता और डोरेमोन कहाँ से आते हैं। मोरिना उसे रास्ता बता देती है क्योंकि वह उससे कहता है कि मोरिना के पापा की मृत्यु महापौर के फ़ैसले के कारण ही हुई थी। नेता आयाम के दरवाज़े पर बम लगा देता है ताकि उसे खोलने वाला बम से फट जाए।

नेता लोगों को कोया कोया ग्रह छोड़ जाने को कहता है वरना वह ग्रह को बम से फोड़ देगा। लोग लोपिक को नोबिता को बुलाने को कहते हैं। लोपिक आयाम के दरवाज़े पर जाता है और दरवाज़ा फुट जाता है। खुशकिस्मती से, वह बच जाता है। वह चैमी को बताता है कि वह माइन के रिसोर्ट जा रहा है। दूसरी तरफ, नोबिता की माँ ने नोबिता को पढ़ने को कहा और शिज़ुका और डोरामि को उस पर नज़र रखने को भी कहा। नोबिता उन्हें पूरी कहानी बताता है और तब ही चैमी उसके फर्श से बाहर निकलकर चिल्लाता रहता है कि कोया कोया ग्रह खतरे में है। नोबिता और डोरेमोन दरवाज़े से अंदर जाते हैं और शिज़ुका जियान और सुनियो को बुलाने जाती है। चैमी की मदद से नोबिता और डोरेमोन रिसोर्ट तक पहुँच जाते हैं। वे कंपनी-वालो के रोबोट से लड़ते हैं। जियान और सुनियो भी उसकी मदद करते हैं और आखिर में नेता खुद ही उन से लड़ने आता है, पर नोबिता उसे अपने खिलौने बन्दूक से ही हरा देता है। नेता स्वचालित-विनाश का बटन दबाकर भाग जाता है। डोरेमोन और नोबिता एक रोबोट-मशीन की मदद से बम को अंतरिक्ष में ले जाने में सफल रहते हैं और बम वहाँ फूट जाता है, और आयाम में गड़बड़ की वजह से वे किसी और आयाम में पहुँच जाते हैं, जहाँ मोरिना को उसके पापा मिलते हैं।

सब कोया कोया वापस जाते हैं और सब से अलविदा कहने के बाद नोबिता और उसके दोस्त भी घर चले आते हैं।

कास्ट[]

डोरेमोन फीचर फिल्म
१९७९ फीचर फिल्म
नोबिताज़ डायनासोरद रिकार्ड्स ऑफ़ नोबिता, स्पेसब्लेज़रनोबिता एंड द हॉन्ट्स ऑफ़ ईविलअंडरवाटर एडवेंचरनोबिताज़ ग्रेट एडवेंचर ईंटो दि अंडरवर्ल्डनोबिताज़ लिटल स्पेस वार्सनोबिता एंड द स्टील ट्रूप्सनोबिता और डाइनासोर योद्धानोबिता बना सूपरहीरोनोबिता एंड द बर्थ ऑफ़ जापाननोबिता एंड जंगल में दंगलनोबिताज़ डोरेबियन नाइट्सनोबिता इन जन्नत नं. १खेल-खिलौना भूल-भुलैयानोबिताज़ थ्री मैजिकल स्वॉर्ड्समैननोबिता की नई दुनियानोबिता एंड द गैलेक्सी सुपर-एक्सप्रेसनोबिता इन गोल गोल गोलमालनोबिताज़ ग्रेट एडवेंचर टु दि साउथ सीज़नोबिता की यूनिवर्स यात्रायह भी था नोबिता वह भी था नोबितानोबिता और बर्डोपिया का सुल्ताननोबिता एंड द किंगडम ऑफ़ रोबोट सिंघमतूफानी एडवेंचरनोबिता इन इचि मेरा दोस्त
२००५ फीचर फिल्म
नोबिताज़ डायनासोर २००६जादू मंतर और जहनुमनोबिता इन हरा हरा प्लैनटएडवेंचर्स ऑफ़ कोया कोया प्लैनटनोबिता और एक जलपरीनोबिता एंड द स्टील ट्रूप्स ~द न्यू ऐज~नोबिता और जादुई टापूगैजेट म्यूज़ियम का रहस्यनोबिता दि एक्स्प्लोरर ~बौ! बौ!~स्टैंड बाय मी डोरेमोननोबिता और अंतरिक्ष डाकूनोबिता एंड द बर्थ ऑफ़ जापान २०१६नोबिता चल पड़ा अंटार्कटिकानोबिताज़ ट्रैजर आइलैंडनोबिता चला चाँद पेनोबिताज़ न्यू डायनासोरस्टैंड बाय मी डोरेमोन २नोबिताज़ लिटल स्पेस वार्स २०२१
Advertisement