Doraemon Wiki
Advertisement
Doraemon Wiki


डोरेमोन: नोबिता और जादुई टापू (अंग्रेजी: डोरेमोन: नोबिता एंड द आइलैंड ऑफ़ मिरेकल्स) डोरेमोन फीचर फिल्म का बत्तीसवां इन्सटॉलमेंट है। इस फिल्म का आधिकारिक अंग्रेजी नाम है डोरेमोन: नोबिता एंड द लास्ट हैवन। यह फिल्म जानवरों के संरक्षण के विषय पर आधारित है। इसे सबसे पहली बार जापान में ३ मार्च, २०१२ को प्रकाशित किया गया था, और भारत में २४ में, २०१३ को UTV मोशन द्वारा प्रकाशित किया गया था।

प्लॉट[]

फिल्म के शुरुआत में नोबिता एक बाज़ार से लौट रहा होता है - उसके पापा ने उसे एक भृंग खरीदकर दिया था। नोबिसुके उसे अपने बचपन के "गोल्डन बीटल" ("सोने की भृंग") के बारे में बताता है। वह उन से अपने भृंग का अच्छे से ख़याल रखने का वादा करता है। फिर नोबिता खाली मैदान में जियान के भृंग से अपने भृंग को लड़ाने जाता है, और नोबिता का भृंग हार जाता है। वह निराश हो कर घर जाता है और डोरेमोन और डोरामि को एक और ताकतवर भृंग ला देने को कहता है। स्पेसटाइम प्रोजेक्टर और टाइम स्टिक के इस्तेमाल से वे गलती से एक शुतुरमुर्ग को पकड़ लेते हैं, और वह उन्हें ब्रेजामोंडो द्वीप पर ले जाता है। कोसुके नाम का रोबोट उन्हें वहाँ से लेने जाता है, पर वह समय चुनने में गलती कर देता है, और उस समय में चला जाता है जब नोबिसुके छोटा था। बिलकुल नोबिता की तरह दिखने के कारण वह नोबिसुके को नोबिता समझकर उठा ले जाता है। टाइम मशीन पर गलत बटन दबाकर वह टाइम होल में गिर जाता है, और उसकी उस समय में ही नोबिता और उसके समूह से मुलाकात होती है। शुतुरमुर्ग द्वारा खींचे जाते वक़्त डोरेमोन की जेब से फॉरगॉटन स्टिक गिर जाता है, जो वह शुतुरमुर्ग उठाकर नोबिसुके के सर पर गिरा देता है और नोबिसुके अपनी याद खो बैठता है। वह अपने आप को दकके बुलाने लगता है।

अगले दिन, नोबिता गलती से एक भृंग पकड़ लेता है। कोसुके समूह को द्वीप पर वापस ले जाता है ताकि वे उसे उसके सही जगह पर ला सके। समूह को कोरोन के बारे में और जानने को मिलता है, जो गाँव का एकमात्र सदस्य है जिस ने "गोल्डन बीटल" को देखा है। उसी समय एक अपराधी सोदागर शेर्मन के सहायक द्वीप पर हमला करते हैं और केली और कोरोन को पकड़ लेते हैं। सुनियो दोनों को बचने के लिए निकला, पर उसे भी पकड़कर दोनों के साथ बंदी बना लिया गया। शेर्मन और उसका दल "गोल्डन बीटल" को पकड़ लेते हैं, और यह खबर तुरंत द्वीप तक पहुँच जाती है। समूह के बाकि सदस्य सुनियो, केली और कोरोन को बचने जाते हैं, जिन्हें शेर्मन के विशाल ब्लींप के अंदर रखा गया है। शेर्मन उन्हें देखकर अपने लड़ाकू रोबोट को उन से लड़ने को कहता है। डोरेमोन नोबिता के बीटल को बिग-लाइट की मदद से विशाल आकार का बना देता है, जो उन से लड़ने को तैयार होता है। जब बीटल घायल हो जाता है, नोबिता उसके बदले अपने आप को बलिदान दे देने को तैयार हो जाता है, पर नोबिसुके (दकके) उसे बचा लेता है। आखिर में, वह रोबोट के नियंत्रक को भ्रमित करने के लिए रोबोट के पैरों के आस-पास घुमते रहते हैं, और वह रोबोट अंत में गिर जाता है। जब केली को छोड़ा गया था, उसने शेर्मन के सहायकों को मारकर "गोल्डन बीटल" को छुड़ा लिया। जब उन का द्वीप से जाने का समय आता है, डोरेमोन नोबिसुके को उसकी यादें वापस कर देता है और वे गांव को अलविदा कहते हुए घर लौट जाते हैं। नोबिसुके अपने चित्रकारी के किताब पर "गोल्डन बीटल" की तस्वीर बना रहा होता है, और नोबिता को वह ढूंढते हुए मिल जाता है।

कास्ट[]

इस्तेमाल किए गए यंत्र[]

  • टाइम हॉल
  • टाइम बर्डलाइम
  • मोमोतारो डम्पलिंग
  • टाइम टेलीफोन
  • स्मॉल लाइट
  • बिग लाइट
  • फॉरगॉटन स्टिक
  • बैम्बू-कॉप्टर
  • एनीवेयर डोर
  • डिकॉय रोबोट डीलक्स
  • ट्रांसलेशन टूल
  • एयर क्रेयॉन
  • कोएकतामारीं
  • हस्टलर
  • कम-कम कैट
  • चीयरलीडर ग्लव्स
  • पावरफुल विंड गॉड फैन
  • स्पेस ग्लू
  • कम-कम मार्क
  • इंस्टेंट पिटफॉल
  • पास लूप
  • गोल्डन बैट
  • वौइस् थिकेनर

सामान्य ज्ञान[]

  • इसी फिल्म के नाम का एक वीडियो गेम १ मार्च, २०१२ को प्रकाशित हुआ था।
  • इस फिल्म की कहानी डी लीजेंड ऑफ़ ज़ेल्डा: लिंक्स अवेकनिंग के "कोहॉलिन्ट आइलैंड" की तरह है।
  • इस फिल्म को हिंदी डब में इसके असली नाम से "डोरेमोन द मूवी: नोबिता और जादुई टापू" में बदल दिया गया था।
डोरेमोन फीचर फिल्म
१९७९ फीचर फिल्म
नोबिताज़ डायनासोरद रिकार्ड्स ऑफ़ नोबिता, स्पेसब्लेज़रनोबिता एंड द हॉन्ट्स ऑफ़ ईविलअंडरवाटर एडवेंचरनोबिताज़ ग्रेट एडवेंचर ईंटो दि अंडरवर्ल्डनोबिताज़ लिटल स्पेस वार्सनोबिता एंड द स्टील ट्रूप्सनोबिता और डाइनासोर योद्धानोबिता बना सूपरहीरोनोबिता एंड द बर्थ ऑफ़ जापाननोबिता एंड जंगल में दंगलनोबिताज़ डोरेबियन नाइट्सनोबिता इन जन्नत नं. १खेल-खिलौना भूल-भुलैयानोबिताज़ थ्री मैजिकल स्वॉर्ड्समैननोबिता की नई दुनियानोबिता एंड द गैलेक्सी सुपर-एक्सप्रेसनोबिता इन गोल गोल गोलमालनोबिताज़ ग्रेट एडवेंचर टु दि साउथ सीज़नोबिता की यूनिवर्स यात्रायह भी था नोबिता वह भी था नोबितानोबिता और बर्डोपिया का सुल्ताननोबिता एंड द किंगडम ऑफ़ रोबोट सिंघमतूफानी एडवेंचरनोबिता इन इचि मेरा दोस्त
२००५ फीचर फिल्म
नोबिताज़ डायनासोर २००६जादू मंतर और जहनुमनोबिता इन हरा हरा प्लैनटएडवेंचर्स ऑफ़ कोया कोया प्लैनटनोबिता और एक जलपरीनोबिता एंड द स्टील ट्रूप्स ~द न्यू ऐज~नोबिता और जादुई टापूगैजेट म्यूज़ियम का रहस्यनोबिता दि एक्स्प्लोरर ~बौ! बौ!~स्टैंड बाय मी डोरेमोननोबिता और अंतरिक्ष डाकूनोबिता एंड द बर्थ ऑफ़ जापान २०१६नोबिता चल पड़ा अंटार्कटिकानोबिताज़ ट्रैजर आइलैंडनोबिता चला चाँद पेनोबिताज़ न्यू डायनासोरस्टैंड बाय मी डोरेमोन २नोबिताज़ लिटल स्पेस वार्स २०२१
Advertisement